उत्तराखंडMain Slideप्रदेशव्यापार

उत्तराखंड : ए-ग्रेड धान का मूल्य रु1888 और औसत धान का रु1868 प्रति क्विंटल निर्धारित

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि संसद में पारित कृषि सुधार विधेयकों से किसानों की दशा व दिशा में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। किसान अपनी उपज अच्छी कीमतों पर मंडी में या मंडी के बाहर कहीं भी बेच सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने किसान कल्याण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।

धन सिंह रावत के जल्द स्वस्थ होने के लिए खिर्सू में हुआ हवन

किसानों की सुविधा के लिए उन्हें घर पर ही ऑनलाइन पंजीकरण कराने तथा टोकन उपलब्ध कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। ए-ग्रेड धान का मूल्य रु1888 प्रति क्विंटल तथा औसत धान का रु1868 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

सचिवालय परिसर में खरीफ-खरीद सत्र 2020-21 के लिए धान क्रय सम्बन्धी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सीएम रावत ने कहा कि इस वर्ष 242 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से 10 लाख मीट्रिक टन धान क्रय का लक्ष्य है। इस वर्ष धान क्रय ई-खरीद साफ्टवेयर के माध्यम से करने के आदेश दिए।

#kisan #agriculturebills #farmer #india

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close