उत्तर प्रदेशMain Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

लाखों लोगों का खाना छीन रहा ये दल यूपी पहुंचा, जल्द आ सकता है उत्तराखंड

यूपी के झांसी जिले के बाहरी इलाके में शनिवार शाम को टिड्डियों के झुंड के अचानक मूवमेंट ने जिला प्रशासन को अलर्ट पर ला दिया है।

दल में लगभग 35 से 40 करोड़ टिड्डियां हैं। यह हरी पत्ती वाली फसल को खाकर नष्ट कर देती हैं। बताया जा रहा है कि ये अबतक का सबसे बड़ा दल है और दल की कुल लंबाई ही करीब 3-4 किमी है।

यूपी में कल से खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर, मानने होंगे ये नियम

शनिवार को टिड्‌डी दल जयपुर जिले के कई गांवों में घुस आया। टिड्डियाें ने अब तक जिले के 2500 हैक्टेयर में नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, कृषि विभाग का दावा है कि 530 हैक्टेयर में पेस्टिसाइड का छिड़काव कर इन पर कंट्राेल पाया जा चुका है।

एक टिड्डी एक दिन में अपने वजन के बराबर पौधे को खा सकती है। इस हिसाब से टिड्डियों का एक झुंड हर दिन 423 मिलियन पाउंड फसल को खाकर खत्म कर सकता है। ऐसे में अगर इन टिड्डियों ने देश में फसलों पर हमला किया तो भारत क्या करेगा।

कृषि विशेषज्ञों की माने तो ये दल भारत में मध्यप्रदेश के रास्ते यूपी में घुसा है और अगर इस पर काबू न पाया गया तो ये उत्तराखंड भी आ सकता है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close