Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

कोरोना इफ़ेक्ट : बारात लेकर आया दूल्हा, बारातियों को उठा ले गई पुलिस

जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के खटीमा में इस लोकडाउन में शादी करना महंगा पड़ गया।

दरअसल हल्द्वानी स्थित किच्छा के रहने वाले अब्दुल रज्जाक के बेटे मोहम्मद फईम का निकाह कुछ महीने पहले खटीमा में इस्लामनगर के निजाकत की बेटी से तय हुआ था। गुरुवार रात फईम बारात लेकर खटीमा पहुंच गए लेकिन निकाह की रस्म अदा की जाती इससे पहले रात करीब 12 बजे गश्त करती पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जब पुलिस ने इतनी भीड़ एक साथ देखी तो वह अचंभे में पड़ गए। चौकी प्रभारी अनिल चौहान और इतनी पुलिस को देख कर आधे बराती वहां से भाग खड़े हुए।

पुलिस ने दूल्हे, दुल्हन के पिता सहित कुछ बारातियों को धर लिया। कुल आठ लोगों पर धारा 188, 269, 270, 271 को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी चौहान ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच एसआई बबीता को सौंपी गयी है। बताया कि देर रात सभी आरोपियों को कोतवाली से जमानत दे दी गयी।

CORONA : उत्तराखंड के 112 कंट्रोल रूम में तेज़ी से बढ़ रही इमरजेंसी कॉल्स

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close