उत्तराखंडMain Slideतकनीकीप्रदेशबोलती खबरेंराष्ट्रीयव्यापार

उत्तराखंड में ई-नाम योजना में किसानों को हुआ 70 करोड़ का ई-भुगतान

भारत सरकार की ओर से उत्तराखंड को वर्ष 2017-18 में खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-2 के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

सम्मान समारोह में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में मौसम खरीफ में चावल, मण्डुवा और मौसम रबी में गेहूं व मसूर (जनपद पौड़ी एवं पिथौरागढ़) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सम्मिलित हैं।

ई-नाम

वर्ष 2018-19 में कुल 1.38 लाख कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और 55000 कृषक पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित हुए। दोनों योजनाओं में 84687 कृषकों को 7236.69 लाख क्लेम का भुगतान हुआ है। वर्ष 2019-20 में दोनों योजनाओं के अन्तर्गत 1.73 हजार किसान बीमित हुए हैं।

” उत्तराखण्ड में कुल 27 मण्डियां संचालित हैं, जिनमें से वर्तमान तक 16 मण्डियां ई-नाम योजना से जुड़ी है। ई-नाम के माध्यम से कृषि उत्पाद को विक्रय करने पर कृषकों को 70 करोड़ के ई-भुगतान किए गए हैं। व्यापारियों के मध्य आन-लाईन ट्रेंड को प्रोत्साहित करने के लिए मण्डी शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट का प्राविधान किया गया है।” मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने आगे कहा।

देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close