Main Slideखेल

पहले वनडे में अफगानिस्तान को मिली करारी शिकस्त, वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से हराया

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले वनडे इंटरनेशन मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की श्रृंख्ला में 1-0 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में शाई होप और रोस्टन चेज की बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाए। रोस्टन ने विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 94 रन बनाए जबकि शाई होप ने दूसरे छोर पर उनका भरपूर साथ दिया। अफगानिस्तान की तरफ से मुजिबुर्ररहमान और नवीन-उल-हक ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बैंटिंग करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतारी अफगानी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 11 रनों के स्कोर पर टीम ने हजरतुल जजैई के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया।

हजरतुल को शेल्डन कोटरेल में बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अफगानी टीम अभी इस नुकसान से उबरी भी नहीं थी कि अगले ओवर में जेसन होल्डर ने जावेद अहमदी को पूरन के हाथों कैचआउट कराकर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद रहमत शाह और इकराम अली खिल ने पारी को संभाला।

रहमत 61 रन बनाकर रोस्टन चेज के हाथों आउट हुए तो वहीं 3 गेंद बाद इकराम (58) को रनआउट कर वेस्टइंडीज की टीम में मैच में एक बार फिर वापसी कर ली।

इसके बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन एक छोर पर असगर अफगान टिके रहे और टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की लेकिन 35 रन के निजी स्कोर पर वह भी होल्ड के हाथों रन हो गए।

इसके बाद अफगानिस्तान की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 194 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टडंडीज की ओर से जेसन होल्डर और रोस्टन चेज और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए जबकि शेल्डन कोटरेल और हेडन वॉश ने 1-1 विकेट चटकाए।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close