खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय

माइकल क्लार्क ने दिया बड़ा बयान, भारत को बताया वर्ल्डकप विजेता

क्रिकेट वर्ल्डकप पूरे ज़ोरों शोरों से फाइनल की ओर बढ़ रहा है। सभी टीम अपने दिग्गज खिलाडियों के साथ मैदान में खेल का रंग बिखेर रही हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए भारत को वर्ल्डकप जीतने का दावेदार बताया।

वर्ल्डकप

माइकल क्लार्क ने इंटरव्यू में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह के पास सब कुछ है। वह फिट और स्वस्थ हैं। वह विश्व कप में भारत की सफलता की कुंजी होंगे। जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया खासकर डेविड वॉर्नर से चुनौती मिलेगी जो छह मैचों में 447 रन बना चुके हैं। आगे इस बारे में बात करते हुए क्लार्क ने कहा, ‘मुझे वॉर्नर से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी क्योंकि वह असाधारण खिलाड़ी हैं। वह टीम का एक्स फैक्टर हैं। ऑस्ट्रेलिया अगर वर्ल्ड कप जीतता है तो डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाएंगे।’

वर्ल्डकप

यह पूछने पर कि बुमराह इतने खतरनाक गेंदबाज क्यों हैं, क्लार्क ने कहा,‘नई गेंद से वह स्विंग और सीम दोनों ले सकते हैं। बीच के ओवर्स में जब मदद नहीं मिलती तब वह अतिरिक्त रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह 150 की रफ्तार से गेंद डाल सकते हैं। उनके यॉर्कर शानदार हैं और रिवर्स स्विंग मिलने पर वह जीनियस हैं। एक कप्तान को ऐसा ही गेंदबाज चाहिए जो जरूरत के समय विकेट दिलाए। वह गेंदबाजी की शुरूआत कर सके, 35वां ओवर डाल सके और डेथ ओवर भी। जो भारत को वर्ल्ड कप फाइनल जिता सके।’

वर्ल्डकप
क्लार्क ने डेविड वार्नर की तारीफ की और कहा की वह वनडे मैच में संभल कर और समझदारी से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वनडे क्रिकेट टी20 से अलग है और वनडे में ढलने में थोड़ा समय लगा। वह पारी की शुरूआत में संभलकर खेल रहे हैं। वह दो शतक जमा चुके हैं जिससे पता चलता है कि वह कितने शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में चतुराई भरी बल्लेबाजी की है।’ क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की और कहा, ‘विराट की कप्तानी बहुत अच्छी रही है। वे असाधारण क्रिकेट खेल रहे हैं।’

रिपोर्ट – प्रियंका आर्या

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close