Main Slide

99% लोग नहीं जानते ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली योद्धा हनुमान के ये तीन राज़

भगवान हनुमान रमायण के एक महाशक्तिशाली योद्धा थे जिन्होंने रामायण युद्ध में कई असुरों और दानवो का अंत किया था। आज हनुमान जी के तीन ऐसे सच बताएंगे जिनको आप नहीं जानते हैं।

रावण का अंत

हनुमान जी इतने शक्तिशाली थे कि वह रावण का अंत कर सकते थे किंतु उन्होंने अपनी माता को एक वचन दे रखा था कि वह कभी भी रावण से लड़ाई नहीं करेंगे। जिसके कारण उन्होंने रावण से कभी भी युद्ध नहीं किया और रावण का अंत नहीं किया था।

हनुमान
भगवान हनुमान रमायण के एक महाशक्तिशाली योद्धा थे। ( फोटो – गूगल )

अजर अमर रहने का मिला वरदान

हनुमान जी इस पृथ्वी के एक अजर अमर योद्धा थे। इनको सभी देवताओं ने वरदान दिया था की यह कभी बूढ़े नहीं होंगे और कभी भी इनकी मृत्यु नहीं होगी इस वरदान के कारण हनुमान जी आज भी इस धरती पर मौजूद है।

शिव का अवतार

दोस्तों रामायण काव्य के अनुसार हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे जिन्होंने अंजनी नाम की एक वानर कन्या के गर्भ से जन्म लिया था। इस वानर कन्या ने भगवान शिव की तपस्या करके उनको अपने यहां जन्म लेने का वरदान मांगा था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close