खेलMain Slide

‘सुप्रीम कोर्ट ने मुझे दी LIFELINE’ – श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग का आरोप हटा

साल 2013 में पूूूू्र्व भारतीय खिलाड़ी श्रीसंत पर मैेच फिक्सिंग का आरोप लगा था। जिसमें उन पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने पर बैन लगा दिया गया था, इस मैच फिक्सिंग में श्रीसंत पर गम्भीर आरोप लगे थे।

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत को आजीवन क्रिकेट बैन से दी राहत 
सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत को आजीवन क्रिकेट बैन से दी राहत ( फोटो – गूगल )

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत को आजीवन क्रिकेट बैन से दी राहत 

आपको बतातें चले कि श्रीसंत क्रिकेट में ही नहीं बल्कि अभिनय में भी हाथ आज़मा चुके हैं। विभिन्न कार्य़कलापों में संलग्न पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हे आजीवन क्रिकेट बैन से राहत दे दी है।

अभी हाल ही में वो राजनीतिक दल से भी जुड़ चुके हैं। बीसीसीआई श्रीसंत के मैच वापसी के लिए तीन महीने के अंदर फैसला लेगी ।सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत को दोषी ठहराया है लेकिन कु़छ राहतों के साथ।

वहीं श्रीसंत का कहना है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है,मैं किसी से कोई बराबरी नहीं करना चाहता ,मैं कोशिश करुंगा कि अपने खेल प्रदर्शन को अच्छा कर सकूं । कोर्ट ने कहा था कि श्रीसंत का बर्ताव अच्छा नहीं था,लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत न मिलने पर ट्रायल कोर्ट ने उन्हें इस मामले में राहत दे दी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close