राजनीतिMain Slideप्रदेशराष्ट्रीय

पप्पू ने बोला – सेना के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने पिछले घटनाक्रम पर पराक्रमी सैनिकों का आभार जताया। पटना में एक प्रेस वार्ता में पप्पू यादव ने विंग कमांडर अभिनंदन का अभिनंदन किया और देश के पराक्रमी सैनिकों का आभार प्रकट किया। पिछले घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पाकिस्तान की संसद में वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान विपक्षी दलों का सम्मान कर उनकी बात सुन रहे थे, उसी वक्त हमारे देश के प्रधानमंत्री देशभर में घूम-घूमकर विपक्ष को गाली देने में व्यस्त थे।

पप्पू

पप्पू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उठाए सवाल

पप्पू यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश की जीत जरूरी है या चुनाव? आज देश को मजबूत करने की ज्यादा जरूरत है या भाजपा का ‘बूथ’ जीतना। सांसद ने कहा कि “हमें भारतीय सैनिकों पर गर्व है। हमारे देश की सेना दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत है।”

उन्होंने कहा, “सैनिक देश के निर्माण और मानवता को बचाने के लिए है, राजनीतिकरण के लिए नहीं। कारगिल की लड़ाई के समय पर भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सेना पर राजनीति नहीं की थी, बल्कि सेना का मनोबल बढ़ाया था।”

उन्होंने आतंकवादी अजहर मसूद को मारने की चुनौती देते हुए कहा कि अमेरिका और इजराइल ने भी आंतकवादियों को मारा, लेकिन उस पर राजनीति नहीं की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close