तकनीकीMain Slide

सरकार ने उठाया सख्त कदम! अब तड़प-तड़प कर रोएंगे PUBG खेलने वाले

इन दिनों एक लोकप्रिय गेम PUBG का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इसी में युवा पीढ़ी अपना सारा का छोड़ कर ये गेम खेलती है। ऐसे में उन सबके के लिए एक बड़ी बूरी खबर आई है, जिसमें इस गेम को अब एक राज्य में बैन कर दिया जाएगा। इस राज्य ने युवाओं को इसकी चपेट से बचाने के लिए ये कदम उठाया है।
pubgबता दें कि गुजरात सरकार की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत जिला प्रशासन पबजी गेम पर बैन लगा रही है । साथ ही प्राइमरी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी इस पर बैन लगाने की बात कही।

National Commission For Protection Of Child Rights द्वारा पहले से पबजी को पूरे देश में बैन कराए जाने की मांग की जा रही है। इसके सम्बन्ध में कमीशन द्वारा सभी राज्यों के राज्यपाल को पत्र भेजा गया है। जिसमें गुजरात में जिला प्रशासन को जारी किये गये सर्कुलर में प्राइमरी स्कूल में पबजी को बैन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि गुजरात सरकार PUBG का कौनसा वर्जन बैन करेगी। गुजरात के बाल अधिकार निकाय के मुख्य अधिकारी जाग्रुती पांड्या ने बताया की NCPCR ने देश भर में पबजी को बैन करने की बात कही हैI

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close