उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

Alert : भूकंप के दो झटकों से कांपा उत्तराखंड, लोग घरों से निकलकर भागे

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को दो बार भूकंप के झटके आए हैं। सुबह 11:22 मिनट पर पहला झटका आया। इस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। दूसरा झटका 11:58 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है।

भूकंप

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में ड्यूटी ऑफीसर के.एन पांडे की रिपोर्ट में है साफ दर्शाया गया है कि उत्तरकाशी में आए भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र जमीन से 5 किमी. अंदर था। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने। अभी तक किसी तरह से जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

राज्य में सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना ली जा रही है। अभी तक जनपद में किसी प्रकार की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ साथ जिला चिकित्सालयों में एम्बुलेंस सुविधा को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close