Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

लोकसभा चुनाव से पहले बुआ-बबुआ ने दिया राहुल गांधी को धोखा

बीएसपी सुप्रीमों मायावती और सपा पार्टी के नता अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को धोखा दे दिया है। ऐसा हम सिर्फ इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सूत्रों के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नई दिल्ली स्थित मायावती के बंगले पर उनसे मुलाकात की। दोनों की तीन घंटे से अधिक बैठक चली, जिसमें लोकसभा चुनाव में यूपी के गठबंधन को लेकर सीट का बंटवारे पर बात हुई।
Image result for rahul akhilesh and mayawatiअभी तक किसी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्र बताते हें कि दोनों पार्टियों के बीच 37-37 सीटों को लेकर बंटवारा किया जाएगा। बता दें कि यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। इसके मुताबिक बाकी सीटों पर कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और अन्य छोटी पार्टियों के लिए छोड़ा जाएगा।

15 जनवरी के बाद सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। यूपा के महगठबंधन में निषाद पार्टी, ओपी राजभर की पार्टी जैसी छोटी पार्टियों को भी शामिल किए जाने की संभावना है।कांग्रेस को इस महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close