Main Slide

ख़तरा : हिमालय में महाभयानक भूकंप की बज चुकी है घंटी

वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्द ही उत्तराखण्ड समेत केंद्रीय हिमालय के 600 किलोमीटर क्षेत्र में महाविनाशक भूकम्प आ सकता है। 

वैज्ञानिकों का यह मानना है कि तैयारी नहीं हुई तो कई हज़ारों लोग इस तबाही का शिकार होंगे। 

जवाहर लाल नेहरू सेंटर फ़ॉर एडवांस साइंटिफ़िक रीसर्च, बंगलूरू के वैज्ञानिकों का यह मानाना है कि आने वाले भविष्य में कभी भी भारतीय हिमालय क्षेत्र में  8.5 मैग्निट्यूट का भूकंप आने की संभावना है। इस भूकंप का क्षेत्र उत्तराखंड से पश्चिमी नेपाल तक हो सकता है।

देयोरिया ताल उत्तराखंड। (फोटो – देवांशु मणि तिवारी )

वर्ष 2015 में नेपाल में आए 8.1 मैग्निट्यूटभूकंप में करीब 9,000 लोगों की जान चली गई थी। वहीं वर्ष 2001 में गुजरात में आए 7.7 मैग्निट्यूट के भूकंप ने करीब 13,000 लोगों की जान ले ली थी।

वैज्ञानिकों ने कहा है की इस भूकंप से उत्तराखंड में भारी विनाश हो सकता है, क्यूँकि बीती कुछ शताब्दियों से हिमालय में मामूली तीव्रता के भूकंपो का ही सामना किया है, ऐसे में इस भूकंप का परिणाम बेहद दर्दनाक हो सकता है। 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close