Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल की जनता को दिया बड़ा तोहफा

उत्तराखंड में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2018 श्रीनगर, पौडी गढ़वाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस मौके पर स्वच्छता तथा गंगा की निर्मलता एवं अविरलता की 11 हजार लोगों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर शहर में अल्केश्वर महादेव स्नान एवं मोक्ष घाट लागत 11 करोड़ और 2.97 करोड की लागत से निर्मित आईटीआई मोक्ष घाट का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में पार्किंग निर्माण, उद्यान विभाग की निर्सरी की चाहरदीवारी के निर्माण, पैठाणी में टैक्सी स्टैंड निर्माण, रैन बसेरा श्रीनगर का उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की। जबकि गंगा पर आधारित गीत गायन पर मुख्यमंत्री ने जीजीआईसी श्रीनगर की बालिकाओं को 51 हज़ार की राशि बतौर पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की।
इस मौके पर आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंगा स्वच्छता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा,” प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गंगा किनारे सभी गांवों को ओडीएफ बनाकर देश में सबसे बेहतर कार्य किया है। इस मामले में उत्तराखण्ड ने कीर्तिमान बनाया है। उत्तराखण्ड देवभूमि है हर गांव में कोई न कोई देव तत्व निवास करते हैं।”
 मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए उन्होंने आगे कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में पॉलिथीन प्रतिबंध कर उत्कृष्ट कार्य किया है। प्लास्टिक पर प्रतिबंध से हिमालय ही नहीं बल्कि हमारी उपजाऊ भूमि भी संरक्षित होगी। बालिकाएं खूब तन-मन से पढ़ाई कर अपने पैरों पर खड़े होकर समाज को और आगे ले जाएंगी।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close