Main Slideव्यापार

यहां सिर्फ 1 रुपए किलो बिक रहा है प्याज, जानिए क्या है बड़ी वजह

कर्नाटक के होलसेल मार्केट में प्याज की कीमत एक रुपए प्रति किलो हो गई है। पिछले एक हफ्ते में प्याज के दाम बहुत कम हो गए हैं और प्याज की खेती करने वाले किसान काफी दुखी हैं।

होलसेल मार्केटों में प्याज़ के रेट पर गौर करें तो हुबली, धारवाड़, हवेरी, चित्रदुर्गा, बेलगाम, गड़ग और  बागलकोट में प्याज का 100 रुपए में एक बोरी बिक रहा है। पिछले हफ्ते प्याज 500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था और एक दिन बाद ये 200 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया।

किसान इस बार फसल को मार्केट लेकर गए लेकिन दाम बहुत कम है। फोटो – गूगल

कर्नाटक में सबसे अधिक प्याज की खेती बेलगांव, बीजापुर, बागलकोट, धारवाड़, हावेरी और चित्रदुर्गा में होती है। इन क्षेत्रों के किसानों का कहना है कि इस साल प्याज की खेती अच्छी हुई है। किसान इस बार फसल को मार्केट लेकर गए लेकिन दाम बहुत कम है।

प्याज के बढ़ते दामों का एक कारण गाजा तूफान भी है, तूफान के कारण कर्नाटक से तमिलनाडु, केरल भेजा जाने वाला प्याज रुका हुआ है। इससे कर्नाटक में प्याज़ का काफी स्टॉक हो गया है। माल खराब होने के से बचने के लिए प्यापारी सबसे दर पर प्याज़ बेच रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close