Main Slideव्यापार

बात पते की : जानिए घर बैठे कैसे बुक करवाएं नया गैस सिलेंडर ?

घर पर गैस चूल्हे का होना लोगों के लिए काफी लाभदायक है। कई लोग आज भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर नई गैस बुकिंग घर पर आसानी से कैसे करवाई जाए।

आप गैस बुकिंग फोन पर भी कर सकते हैं , आइए जानते हैं कि फोन पर गैस कैसे बुक करवाई जा सकती है।

  • घर बैठे फोन नंबर 87260 24365 पर कॉल कर 24 घंटे गैस की बुकिंग करा सकते हैं।
  • आप जब फोन की मदद से गैस बुक करा सकते हैं, इस पर ऊपर दिए गए फोन नंबर पर फोन करने पर आपको दूसरी ओर से ऑप्रेटर की आवाज सुनाई देगी जो कि ऑप्शन चूज करने के लिए कहेगा। आपको हिंदी के लिए एक और अंग्रेजी के लिए भाषा विकल्प चुनना होगा।

  • चुनी हुई भाषा के आधार पर आपसे कंप्यूटर एजेंसी का लैंड लाइन नंबर बिना एसटीडी कोड मांगेगी। वह नंबर आपको अपने मोबाइल में लिखना होगा। उसके बाद अपना गैस का उपभोक्ता नंबर लिखना होगा।
  • कंप्यूटर के बताए गए निर्देशानुसार आपको अपना विकल्प चुनना होगा। कुछ ही समय में आपकी की गैस बुक हो जाएगी।
  • गैस बुक होने पर आपके पास मेसेज आ जाएगा और एक हफ्ते के अंदर आपका गैस सिलेंडर आपके घर पर होगा जिसका भुगतान आपको सिलेंडर लेते वक्त घर पर करना होगा।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close