Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

उत्तराखंड शहरी निकाय चुनाव UPDATE : भाजपा HIT, अधिकतर जगहों पर लहराया कमल

उत्तराखंड में हुए शहरी निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इन चुनाव में 84 शहरी निकायों में से 83 के नतीजे आ चुके हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काशीपुर नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी को बधाई देते हुए कहा है,” ऊषा चौधरी जी को काशीपुर नगर निगम का मेयर चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। काशीपुर की जनता का भी भाजपा पर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”

शहरी निकाय चुनावों में मेयर या चेयरमैन के पदों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें से सबसे अधिक 34 पर भाजपा, 26 पर कांग्रेस और 23 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इसके साथ साथ बसपा ने भी एक सीट पर जीत हासिल की है।

हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल की है। पार्षदों के पद की सूची में अभी तक 1064 में से 1022 के नतीजे सामने आ चुके हैं। भाजपा ने 303, कांग्रेस ने 165, बसपा ने 4 और आप ने दो सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को कुल 546 सीटों पर जीत हासिल की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close