Main Slideखेल

BREAKING : Mohammed Shami की गेंदबाज़ी पर BCCI ने लगाया प्रतिबंध, कही ये बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के गेंदबाज़ी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के इडेन गार्डन्स में पश्चिम बंगाल और केरल के बीच मंगलवार से मुकाबला शुरू हो रहा है। मोहम्मद शमी को भी इस मैच में बंगाल की ओर से खेलना है। इस मैच में शमी पर एक साख तरह का बॉलिंग बैन लगाया गया है।

शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि वो इस दौरे पर जाने से पहले पूरी तरह फिट रहें। इसलिए बीसीसीआई ने शमी को रणजी मैच की दोनों पारियों में केवल 15-15 ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति दी है।

भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट को भी शमी की फिटनेस की जानकारी रोजाना मुहैया करने को कहा गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है।

बंगाल के इस गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फिट रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के बाद विश्राम दिया गया था। शमी ने इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 33 विकेट लिए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close