अन्तर्राष्ट्रीयतकनीकी

WhatsApp ने अपने इस फीचर में किया बड़ा बदलाव

WhatsApp ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के टाइम लिमिट को बढ़ाया

दुनिया का सबसे मशहूर मैसेजिंग एप वॉट्सऐप अपने फीचर्स में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी नें “Delete For Everyone” के फीचर का टाइम लिमिट बढ़ा दिया है। इस फीचर की बात करें तो इससे यूजर्स भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।Image result for whatsapp enhances feature delete for everyoneअब यूजर्स अपने सेंड किए मैसेज को 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड के भीतर वापस ले सकते हैं। अभी तक इसकी लिमिट 1 घंटे 8 मिनट तक की ही थी और इससे पहले इसकी लिमिट 7 मिनट ही रखी गई थी।

“Delete For Everyone” फीचर तब काम करेगा, जब कनवर्सेशन में शामिल सभी यूजर्स को मैसेज डिलिवर हुआ है। यानी किसी का फोन ऑफ है ऐसी स्थिति में सेंडर डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर यूज करके भी उसे डिलीट नहीं कर सकता, जबकि फोन ऑन न हो और मैसेज डिलिवर न हो।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close