IANS

हीरो एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार भारत : जापान कोच

मस्कट (ओमान), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम जापान के मुख्य कोच सीजफ्राइड एकमान का कहना है कि हीरो एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम प्रबल दावेदार है। इसके साथ ही, एकमान ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य टोक्यो ओलम्पिक-2020 है और वह इसमें एक चैम्पियन के रूप में प्रवेश करना चाहती है।
 

भारतीय टीम के बारे में जापानी कोच ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि भारत इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार है। उनके पास कौशल है, तकनीक है और वह फिट टीम है।”

एकमान ने भारतीय टीम की कमजोरी के बारे में बात करते हुए कहा, “भारतीय टीम टूर्नामेंट के दौरान दबाव में रहती है और अगर हमें इस टीम को हराना है, तो हमें इसी कमजोरी का फायदा हमें उठाने की जरूरत है।”

अपनी टीम के लक्ष्य के बारे में एकमान ने कहा, “हम 2020 ओलम्पिक खेलों में न केवल एक मेजबान देश के रूप में, बल्कि एक चैम्पियन के रूप में प्रवेश करना चाहते हैं। अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए हमें बड़े स्तर पर जीत की जरूरत है। इससे हमें यह विश्वास होगा कि हम बड़ी टीमों को हरा सकते हैं और हम दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान, भारत और मलेशिया जैसी टीमों से भयभीत नहीं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close