Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

Uttarakhand Investors Summit 2018 LIVE : ‘देश की GDP के बराबर मुकाबला कर रही उत्तराखंड की GDP’

समापन समारोह में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में बात की

Uttarakhand Investors Summit-2018 के दूसरे दिन हुए समापन समारोह में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में बात की। वित्त मंत्री ने उत्तराखंड में मौजूद निवेश सुविधाओं के साथ साथ प्रदेश सरकार की लाभकारी नीतियों के बारे में निवेशकों को ज़रूरी जानकारी दी ।

#UttarakhandInvestorsSummit के समापन सत्र में माननीय गृहमंत्री श्री @RajnathSinghBJP जी के साथ।

#UttarakhandInvestorsSummit के समापन सत्र में माननीय गृहमंत्री श्री Rajnath Singh जी के साथ।

Trivendra Singh Rawat ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಸೋಮವಾರ, ಅಕ್ಟೋಬರ್ 8, 2018

उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रकाश पंत के भाषण के प्रमुख अंग –

  • उत्तराखंड से बेहतर पूरे देश में पूंजी निवेश की बेहतर सुविधाएं कहीं और नहीं।
  • अटल जी ने उत्तराखंड को सबसे पहले एक विशेष राज्य का दर्जा दिया।
  • वर्ष 2003 में उत्तराखंड को विशेष इंडस्ट्रीयल पैकेज दिया गया।
  • विशेष इंडस्ट्रीयल पैकेज की बदौलत उत्तराखंड में कुटीर उद्योगों की संख्या 14,000 से बढ़कर हुई 58,000।
  • उत्तराखंड में दो लाख 36 हज़ार युवा नए रोजगार से जुड़े हैं।
  • राज्य में 226 हैवी इंडस्ट्री संचालित हो रही हैं।
  • देश की GDP के बराबर मुकाबला कर रही उत्तराखंड की GDP
  • हम ने उत्तराखंड में चार रुपए 99 पैसे बिजली पर यूनिट उपलब्ध करवाई है।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close