Main Slideउत्तराखंडस्वास्थ्य

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू की दस्तक, दो महिला मरीज़ आईं सामने

देहरादून। डेंगू और चिकनगुनिया के बाद अब स्वाइन फ्लू ने उत्तराखंड में अपनी दस्तक दे दी है। उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के दो मरीज सामने आए हैं। दोनों ही महिलाएं हैं। उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है। डॉक्टरों ने मरीजों के परिजनों और उनसे मिलने वालों की जांच की है, उनमें स्वाइन फ्लू लक्षण नहीं मिले हैं।

दोनों महिला मरीजों को पहले स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां दोनों को आईसीयू में रखा गया है और विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि हरिद्वार की 64 वर्षीय महिला पाच सितंबर और जौलीग्राट की 31 वर्षीय महिला 13 सितंबर से हिमालयन अस्पताल जौलीग्राट में भर्ती हैं।

बता दें कि स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है। यह वायरस एच1 एन1 के नाम से जाना जाता है और मौसमी फ्लू में भी यह वायरस सक्रिय होता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close