Main Slideतकनीकीराष्ट्रीयव्यापार

बटुआ हल्का है, तो ये फोन खरीद लीजिए, समय सटीक है

शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi6 Pro को लॉन्च कर दिया है

शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi6 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन में बिलकुल नए आईफोन की तरह ही नॉच स्क्रीन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन काफी बेहतर है, Redmi6 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

इस फोन की पहली सेल 11 सितंबर से शुरू की जाएगी। ग्राहक इसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर भी खरीद सकेंगे। कंपनी इस फोन के लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को डेबिट/ क्रेडिट और इएमआई ट्रांजैक्शन पर 500 रुपए की छूट भी दी जाएगी।ग्राहक इस स्मार्टफोन को लाल, काला,गोल्ड और नीले कलर में खरीद सकते हैं।

Redmi6 Pro के प्रमुख फीचर्स –

– इस फोन में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला एंड्रॉयड बेस्ड MIUI9 पर चलता है।
– फोन में 5.84 इंच फुल HD 1080×2280 डिस्प्ले दिया गया है।
– फोन में Adreno 506 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है।
– फोटोग्राफी में AI पोर्ट्रेट मोड और HDR के साथ का कैमरा फीचर दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close