Main Slideउत्तराखंडखेलप्रदेश

युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कसी कमर

खिलाड़ियों को व खेलों में आ रही समस्याओं की सुनवाई के लिए शुरू होगा टोल फ्री नम्बर

उत्तराखंड के सचिवालय सभागार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय ने खेलों के विकास व युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खेल सघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है।

बैठक में खेल मंत्री पांडेय ने खेलों में आ रही समस्याओं की सुनवाई के लिए टोल फ्री नम्बर तैयार करने के निर्देश संयुक्त सचिव खेल को दिए।

खेलमंत्री ने पंजीकरण/नवीनीकरण में ढिलाई पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्मिक का पटल बदलने के निर्देश दिए और खेल अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खेल मंत्री ने बेसबाॅल के प्रशिक्षण के लिए सुद्धोवाला क्षेत्र में संघ की मांग पर पांच एकड़ की भूमि तलाश करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में जूड़ो संघ द्वारा प्रशिक्षण के लिए स्थान की मांग पर महाराणा स्पोर्टस काॅलेज में स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश संयुक्त निदेशक खेल को दिए गए। खेल मंत्री ने कहा, ” कई संघों के साथ बैठक करने का उद्देश्य युवा खिलाडियों को तैयार करने लिए आ रही दिक्कतों का समाधान किया जाए।”

क्याकिंग व राफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा कि प्रदेश में वाटर स्पोर्टस के लिए रूड़की नहर और सलालम खेलों लिये चन्द्रापुरी (रूद्रप्रयाग) में अवस्थापना सुविधाएं विद्यमान है।

जूड़ो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सतीश शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को नौकरियों में वरीयता, स्काॅलरशिप व प्रशिक्षिण सुविधा देने से खेलों के प्रति युवा खिलाड़ियों का आकर्षण बढ़ेगा। करांटे एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा टिहरी में खिलाड़ी तैयार करने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की गई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close