Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशव्यापार

खुशखबरी : उत्तराखंड में खुलेगा सेंट्रल इंस्टीटूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

40 करोड़ रुपए की लागत से डोईवाला में बनेगा संस्थान

उत्तराखंड में डोईवाला के आईटीआई भवन में कौशल विकास और तकनीकी सहायता केंद्र शुरू किया जाएगा। देश का अति आधुनिक संस्थान सीपेट (सेंट्रल इंस्टीटूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) उत्तराखंड में खुलेगा। इसकी आधारशिला मंगलवार को डोईवाला में केंद्रीय मंत्री रसायन एवं उर्वरक अनंत कुमार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
 इस बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से सोमवार को सचिवालय में मिलने आए केंद्रीय सचिव, रसायन एवं पेट्रो रसायन पी राघवेंद्र राव ने सीपेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया ,”40 करोड़ रुपए की लागत से डोईवाला में 10 एकड़ ज़मीन पर बनने वाला यह संस्थान देश का अति आधुनिक संस्थान होगा। इससे उत्तराखंड में पूंजी निवेश की संभावना बढ़ेगी।युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।”
मंगलवार को ही कौशल विकास और तकनीकी सहायता केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। आईटीआई में इस केंद्र का सत्र सितंबर माह से शुरू कर दिया जाएगा। इस केंद्र से प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिलेगा।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close