Main Slideखेल

Day-Night Test में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे लकमल

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच रहेंगे कप्तान

श्रीलंका क्रिकेट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है। गुलाबी गेंद से होने वाले इस एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में लकमल दिनेश चंडीमल की जगह लेंगे, जिन्हें बाल टेम्परिंग मामले में एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया जा चुका है।

चंडीमल ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा नियुक्त न्यायिक आयुक्त माइकल बेलॉफ क्यूसी ने शुक्रवार को खारिज कर दिया था। बोर्ड की ओर से जाारी एक बयान में कहा गया,श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से शुरू होने जा रही तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल टीम के कप्तान होंगे। लकमल को चंडीमल की अनुपस्थिति में कप्तान नियुक्त किया गया है।

सुरंगा लकमल और दिनेश चंडीमल।

अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ भी कप्तान के रूप में एक विकल्प थे लेकिन ऊंगलियों में चोट के चलते उनका दिन-रात्रि टेस्ट में खेलना संदिग्ध मना जा रहा है। इस बीच, चंडीमल द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को स्वीकार करने के बाद उनका उनका प्रतिबंध लंबे समय तक के लिए बढ़ सकता है। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में दोनों टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं।

श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। मेहमान टीम पहला मैच हार गई थी जबकि दूसरा ड्रॉ रहा था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close