Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

VIDEO : थराली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री ने दी जनता को बधाई

थराली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी मुन्नी देवी को जीत मिली

थराली विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के लोगों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लोगों को बधाई देते हुआ कहा,” मैं थराली समेत प्रदेश की समस्त जनता को विश्वास दिलाता हूं, कि आपने जो भरोसा हम पर जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हम मन वचन कर्म से, आपके सहयोग के साथ एक बेहतर उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

उत्तराखंड की थराली विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मुन्नी देवी को जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी हर राउंड में बढ़त बनाई रही और कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम टम्टा को हराने में कामयाब हो गई।

थराली विधानसभा उपचुनाव  में पांच प्रत्याशी लड़े थे, चुनाव 28 मई 2018 को मतदान हुआ था। 28 मई को हुए चुनाव में कुल 53,048 वोट डाले गए थे।थराली में 28 मई को 53.43 फीसदी वोटिंग हुई थी और मतगणना कुल 15 राउंड में हुई। लगातार आगे रहने के बाद अंत में बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी को जीत मिली।

मुख्यमंत्री ने इस भाजपा की इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और उत्तराखंड की जनता को दिया है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close