Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

सीबीएसई बोर्ड में सफल हुए छात्रों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी बधाई

बोर्ड की परीक्षा का अंक कोई अंत नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक नई शुरुआत है : सीएम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) के मंगलवार को जारी हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में सफल हुए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री रावत ने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इसी लगन और मेहनत से  आगे बढ़ते रहें और देश व प्रदेश का नाम गौरवान्वित करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा का अंक कोई अंत नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक नई शुरुआत है।

मुख्यमंत्री ने परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा है, उनको निराश न होने और नए सिरे से एक बार फिर मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे विद्यार्थी दोबारा मन लगाकर व नए संकल्प के साहस के साथ पढ़ाई करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close