Main Slideस्वास्थ्य

आंख में पीले धब्बे दिखें तो हो जाइए सतर्क, हो सकता है डिमेंशिया

उम्र बढ़ने के साथ होती है यह परेशानी

अगर आप की आंखों में छोटे पील-धब्बे दिख रहे हैं, तो यह डिमेंशिया (पागलपन) के शुरुआती संकेतक हो सकते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, इन धब्बों को हार्ड ड्रसेन के नाम से जाना जाता है। ये वसा व कैल्शियम के जमा होने से बनते हैं। यह रेटीना के नीचे एक परत में बनता है और इन्हें स्कैन में देखा जा सकता है।

यह उम्र बढ़ने का एक आम संकेत है, लंबे समय तक इन धब्बों को नुकसानदेह नहीं माना जाता था। लेकिन शोध के निष्कर्षो से पता चला है कि चार फीसदी स्वस्थ लोगों की तुलना में ये धब्बे अरल्जाइम के 25 फीसदी से ज्यादा लोगों में पाए गए हैं।

उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट के क्वीन विश्वविद्यालय के इमरे लेंगेल ने कहा, हमने पाया है कि अल्जाइमर बीमारी में ड्रूसेन जमा होने से जुड़े ज्यादा हिस्से हैं। परिणामों से यह भी पता चलता है कि अल्जाइमर वालों में मोटी रक्त वाहिकाएं पाई जाती हैं, जो खून के प्रवाह को धीमा कर देती हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि इस तरह धब्बों की स्कैनिंग व आंख की रक्त वाहिकाओं की जांच अल्जाइमर बीमारी की निगरानी के लिए एक महत्वपूर्ण ज़रिया हो सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close