Main Slideमनोरंजन

लड़कियों को अपनी बात उठाते देख गर्व महसूस होता है : अमिताभ बच्चन

Girls, Women, proud, watch, talk, Amitabh Bachchan

मुंबई। बिग बी अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यह देखकर गर्व महसूस होता है कि भारतीय महिलाओं ने खुद को अभिव्यक्त करने के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी है। अमिताभ एनडीटीवी के ‘बनेगा स्वच्छ इंडिया’ अभियान का चेहरा हैं।

मेगास्टार अमिताभ ने ‘बनेगा स्वच्छ इंडिया’ के पांचवें सीजन के लॉन्च के दौरान मीडिया से बात की। देश की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए अमिताभ ने कहा, “आजकल, न सिर्फ शहर की बल्कि ग्रामीण भारत की महिलाओं ने भी अपनी मांगों के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है, खासकर तब, जब बात घरों में शौचालयों के निर्माण की आती है।”

उन्होंने कहा, “मैंने देखा है कि लड़कियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उन्हें लेकर वह बेहद खुश हैं, लेकिन मुझे इस बात से सबसे ज्यादा खुशी होती है कि अब लड़कियां अपनी आवाज उठा सकती हैं। इससे पहले, महिलाएं और लड़कियां ऐसा नहीं कर पाती थीं।” फिल्म ‘पिंक’ के अभिनेता ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था में महिला समुदाय को हमेशा दबाए रखा गया।

अमिताभ ने ‘बनेगा स्वच्छ इंडिया’ अभियान के बारे में कहा कि वह स्वच्छग्राहियों की सराहना करते हैं, जो इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शानदार ढंग से काम कर रहे हैं। वे छोटे व दूरदराज के इलाकों में स्वच्छता के संदेश का प्रसार करने के लिए जाते हैं, इसलिए उन लोगों की हर तरह से सराहना करने और पुरस्कृत करने की जरूरत है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close