Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अमेरिकी राजनयिक हिरासत में, ट्रंप दिखा सकते हैं कड़े तेवर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इस्लामाबाद में पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक अमेरिकी राजनयिक की कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। घटना के बाद राजनयिक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि राजनयिक चाड रेक्स ऑसबर्न रविवार रात लगभग 9.40 बजे सचिवालय चौक के कॉन्स्टीट्यूशन एवेन्यू में एक टोयोटा जीप चला रहे थे कि तभी जीप ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस अधिकारी नजीब-उर-रहमान ने मीडिया को बताया कि घायल की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जीप चालक को पुलिस थाने ले जाया गया है और विदेश मंत्रालय से उसके राजनयिक दर्जे की पुष्टि होने के बाद उसे रिहा किया जाएगा।

यह दूसरा मौका है, जब इस्लामाबाद में किसी सड़क दुर्घटना में अमेरिकी राजनयिक शामिल है। इससे पहले सात अप्रैल को इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के रक्षा एवं वायु क्षेत्र के कर्नल जोसेफ इमैनुएल हॉल के वाहन से एक मोटरसाइकिल सवार की कुचलकर मौत हो गई थी। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह तब तक राजनयिक को देश छोड़कर जाने नहीं दें, जब तक मामले पर अदालत फैसला नहीं सुना देती।

सड़क हादसे में मर गये व्यक्ति के परिवार ने आरोपित को राजनयिक छूट की आड़ में देश से भाग जाने से रोकने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। उप अटॉर्नी जनरल राजा खालिद महमूद ने सुनवाई के दौरान अदालत से कहा कि गृह मंत्रालय ने अताशे का नाम कली सूची में डाल दिया है, ताकि वे पाकिस्तान से जा नहीं पाएं। इस मामले में अमेरिका और पाकिस्‍तान के बीच तनाव आ गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close