Main Slideप्रदेश

हिमाचल प्रदेश बोर्ड का 12 वीं का रिजल्‍ट घोषि‍त, 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने 12वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस बार 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर के 98,302 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। प्रदेशभर में 1915 परीक्षा केंद्र बनाए थे। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वी के आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो गया है।

वहीं, 10 वीं क्‍लास के छात्रों का इंतजार भी जल्‍द खत्‍म होने वाला है। कुछ ही दिनों में 10 वीं का रिजल्ट भी आ जाएगा। पिछले साल यह रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में रिलीज हुआ था।

इस साल बोर्ड की कोशिश इसे पहले घोषित करने की है। एक अफसर ने बताया कि बोर्ड इस साल पिछले साल के मुकाबले थोड़ा पहले रिजल्ट घोषित करेगा। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड  की दसवीं की परीक्षा इस साल 7 मार्च से 20 मार्च तक चली थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होकर 28 मार्च को खत्म हो गई थी। 10वीं बोर्ड की ही तरह हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आयोजन भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला करती है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हर साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय धर्मशाला में है। इसकी स्थापना 1968 में
हुई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close