Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड चुनाव 2022 : प्रत्याशियों की दिल्ली-देहरादून भागदौड़ खत्म,विधानसभा चुनाव परिणाम की टेंशन शुरू

विधानसभा चुनाव परिणाम आने में बस एक दिन ही बाकी है। मंगलवार को एग्जिट पोल जारी करने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं मतदान के बाद दिल्ली-देहरादून की भागदौड़ में लगे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अब हल्द्वानी लौट रहे हैं। गुरुवार को होने वाली मतगणना से पहले बुधवार को ईवीएम की पहरेदारी की तैयारी है।

मंगलवार से पहले अधिकांश प्रत्याशी अपने विधानसभाओं क्षेत्रों से नहीं थे। कांग्रेस में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य जहां दिल्ली में गए थे वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत देहरादून में डेरा जमाए हुए हैं। हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश भी शहर से बाहर रहे।

दूसरी ओर भाजपा की बात करें तो जिले के ज्यादातर प्रत्याशी बीते सोमवार को देहरादून में हुई पार्टी की मीटिंग में शामिल होने गए थे। मंगलवार को उनका देहरादून लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। भाजपा में सभी प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान केंद्र पर ही उपस्थित रहने को कहा गया है। एग्जिट पोल के बाद से भाजपा समर्थक भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close