उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश

यूपीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 130.59 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखुपर की जनता को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम योगी ने जिले को करीब 130 करोड़ 59 लाख रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दिया।

मुख्यमंत्री ने 54.20 करोड़ रुपये लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 76.39 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुईं 9 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हुआ।

सीएम योगी ने कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है। पिछली सरकार ने प्रदेश को निराशा में डूबा दिया था लेकिन मोदी सरकार ने लोगों को आशा की किरण दिखाई दी।

साल 2014 में पीएम मोदी ने इस देश की जनता के सामने जो कहा था वो पूरा होने वाला है। इस प्रकार की योजना केंद्र सरकार ने बनाई थी वो पूरा होता दिखाई दे रहा है। 1990 में जो कारखाना बन्द हो गया था वो इस साल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close