राष्ट्रीयMain Slideव्यापार

लॉकडाउन के बीच सरकार ने हल कर दी करोड़ों लोगों की बड़ी मुश्किल, भुखमरी का संकट खत्म

कोरोना काल के बीच मोदी सरकार ने जनता की बड़ी परेशानी का हल निकालते हुए देश में खाने की कमी को खत्म करने में बड़ा कदम उठाया है।

देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से 26 अप्रैल को फूड कॉप्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 59 रेल रैक के जरिए 1.65 LMT खाद्यान्न लोड और 63 रैक से 1.77 LMT खाद्यान्न अनलोड किया है।

आपको बता दें कि ये राशन राज्यों ने मुफ्त वितरण के लिए लाया गया है, अबतक कुल मिलाकर 51.54 LMT खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है। इससे प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान आने वाले खाद्यान्न संकट पर लगाम लगाई जा सकेगी।

दुकानों को खोले जाने को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानिए कहां मिली छूट

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close