राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश

भंयकर आग : सूरत में कोचिंग सेंटर में फंसे 19 छात्रों की मौत, पीएम मोदी ने लिखा संदेश

सूरत में शुक्रवार को तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से अब तक 19 छात्रों की मौत हो गई। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे।

इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आग के डर से छात्र बिल्डिंग से कूदते दिखाई दे रहे हैं। तक्षशिला कॉम्प्लेक्स सूरत के सरथाना इलाके में स्थित है। जिस वक्त यह घटना हुई बिल्डिंग में 40 छात्र मौजूद थे।

आग पर काबू पाया जा चुका है, लेकिन बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close