IANS

अक्षय कुमार सामाजिक रूप से संवेदनशील, सही मायने में भारतीय : पंकजा मुंडे

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने ‘सोशल इन्फ्लुएंसर’ पुरस्कार जीतने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को सामाजिक रूप से संवेदनशील एक ‘असली’ भारतीय बताया है।

पंकजा ने मंगलवार रात आयोजित लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स-2018 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा सम्मानित किए गए अक्षय कुमार की तस्वीर साझा की।

मुंडे ने ट्वीट किया, महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर में ‘सोशल इन्फ्लुएंसर’ पुरस्कार जीतने पर अक्षय कुमार जी को बधाई। हर तरह से इस पुरस्कार के हकदार, सामाजिक रूप से संवेदनशील और सच्चे भारतीय। सामाजिक परोपकार के काम में उनका योगदान और बेशर्त सहयोग बेहद सराहनीय है।

अक्षय ने अपनी फिल्मों ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ में खुले में शौच और मासिक धर्म जैसे मुद्दे को उठाया है। उन्होंने विभिन्न जगहों पर सैनिटरी नैपकिन के लिए वेंडिग मशीन भी लगवाई। अक्षय ने मशहूर जुहू समुद्र तट पर एक सार्वजनिक शौचालय बनवाया और इसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को सौंपा।

पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री करीना कपूर खान को प्रभावशाली हस्ती के रूप में सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close