IANS

व्हाइट हाउस ने सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती का बचाव किया

वाशिंगटन, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नेशनल गार्ड के जवानों को अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर भेजने के फैसले का बचाव किया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि गैरकानूनी आव्रजन इस वक्त एक ऐसी समस्या है, जिसका हल नहीं किया जा सकता। व्हाइट हाउस घरेलू सुरक्षा सलाहकार टॉम बोसर्ट ने रविवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने सीमा पर गिरफ्तारी में कई वर्षो की तुलना में पिछले महीने 200 फीसदी की वृद्धि देखी। पिछले महीने सीमा पर 50 हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

पॉलिटिको की खबर के मुताबिक, हाल के वर्षो में सीमा पर गिरफ्तारियां घटी हैं। लेकिन बोसर्ट ने कहा कि अगले महीने इसमें इजाफे की आशंका के कारण सैनिकों की तैनाती करनी पड़ी है।

उन्होंने कहा, हमें अपनी सीमा पर लीक कर रही नौका मिली थी और हम सभी इस बात को लेकर असमंजस में थे कि नौका में इतना पानी कहां से आया। अतीत में दूसरों ने क्या किया, इसकी प्रतीक्षा करने के बजाय हम उचित समय पर कार्रवाई कर रहे हैं।

बोसर्ट ने सीमा पर नए सैनिकों की तैनाती कहां तक और किस कीमत पर होगी, यह जानकारी मुहैया कराने से इंकार कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close