IANS

राष्ट्रमंडल खेल (टेटे) : भारतीय पुरुष, महिला टीमें नॉकआउट दौर में (राउंडअप)

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 5 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की पुरुष एवं महिला टेबल टेनिस टीमें ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन गुरुवार के अपने दोनों ग्रुप मुकाबले जीत कर नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है। भारतीय पुरुष टीम ने दिन के दूसरे ग्रुप मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

पुरुष टीम के लिए पहला मैच खेलने उतरे साथियान गनाणसेकरन ने एशले रोबिंसन सीधे गेमों में 11-4, 11-6, 11-4 से पराजित किया।

भारत के लिए दूसरा मैच शरत कमल ने खेला। कमल ने भी अपने विरोधी पौल मैकरेरी को 11-6, 11-8, 11-4 से परास्त किया।

तीसरा मुकाबला युगल वर्ग में था जिसमें हरमीत देसाई और साथियान ने भारतीय टीम को अजय बढ़त दिला दी। देसाई और साथियान की जोड़ी ने जेक विल्सन एवं पौल मैकरेरी की जोड़ी को 11,-2, 9-11, 11-5, 11-7 से हराकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी।

इससे पहले, भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में त्रिनिदाद एंड टोबागो को को 3-0 से मात दी थी। पुरुष टीम के लिए पहला मैच खेलने उतरे एंथोनी अमलराज ने डेक्सटर सेंट लुइस को 11-5, 3-11, 11-2, 14-12 से शिकस्त दे भारत का खाता खोला।

दूसरे मैच में साथियान गनाणसेकरन ने एरॉन विल्सन को 11-5, 11-5, 11-4 से हराया। 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम को हरमीत देसाई और साथियान ने अजेय बढ़त दिलाई। इस जोड़ी ने युवराज डोकारम और विल्सन की जोड़ी को 11-9, 11-4, 11-4 से मात दे भारत को 3-0 से जीत दिलाई।

भारतीय महिला टीम ने ग्रुप-बी के दो मुकाबलों में श्रीलंका को 3-0 और वेल्स को 3-1 से करारी शिकस्त दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close