Main Slide

खुशखबरी : रेलवे में अब 90 हजार नहीं, 1 लाख 10 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

रेलवे ने बढ़ाई नौकरियों की संख्या, अब 1 लाख 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि रेलवे पूर्व में की गई 90 हजार खाली पदों पर भर्तियां करने के अलावा 20 हजार और नई भर्तियां करेगा। गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि उपलब्ध रिक्तियां अब पूर्व के 90,000 से बढ़ाकर 1,10,000 कर दी गई है।

गोयल ने ट्वीट किया कि रेलवे में युवाओं के लिए 1,10,000 नौकरियां दुनिया में सबसे बड़े भर्ती अभियानों में शामिल यह अभियान अब और बड़ा हुआ। अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में जिन नौकरियों की घोषणा की गई थी, उनके लिए दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए हैं।

रेलवे में 90 हजार के स्थान पर 1,10,000 जॉब के अवसरः RPF और RPSF में 9,000 तथा L1 व L2 में 10 हजार से अधिक पदों के लिये भर्ती होंगी।

मंत्री ने कहा कि रेल पुलिस बल (आरपीएफ) और रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में कुल 9 हजार पद रिक्त हैं और 10 हजार से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रेल पुलिस, लोकोमोटिव चालक और तकनीशियनों की नौकरियों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी। ग्रुप सी (26,502 अतिरिक्त लोको पायलट (एएलपी) एवं तकनीशियन पदों) और ग्रुप डी (62,907 पदों) के लिए नोटिफि‍केशन और आवेदन पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना मई, 2018 में प्रकाशित की जाएगी। ग्रुप सी और डी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2018 है। मतलब यह है कि रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close