Main Slideतकनीकीराष्ट्रीय

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन हर 20 मिनट पर फेरे लगाएगी!

मुंबई -अहमदाबाद बुलेट ट्रेन हर 20 मिनट पर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीएमसी) से फेरे लगाएगी। नेशनल प्रस्‍तावित बुलेट ट्रेन के बारे में रविवार को यह जानकारी हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने दी।

भीड़भाड़ के वक्त इस रूट पर तीन ट्रेनें चलेंगी। वहीं खाली समय में दो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। 320 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली बुलेट ट्रेन दो घंटे में मुंबई से अहमदाबाद पहुंच जाएगी। फिलहाल सामान्य ट्रेन से यह फासला तय करने में 7 घंटे का वक्त लगता है, जबकि प्लेन से 1 घंटे में पहुंचा जा सकता है।

इंडियन एक्सप्रेस को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यह रूट हमेशा व्यस्त रहता है क्योंकि हर रोज पश्चिम रेलवे की 20 ट्रेनें फेरे लगाती हैं। इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग है, इसे देखते हुए 10 फ्लाइट उड़ान भरती हैं।

खरे ने कहा, मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 35 जोड़ी बुलेट ट्रेनें दौड़ेंगी। इस तरह इन दो शहरों के बीच हर रोज 70 फेरे लगेंगे। पीक ऑवर (सुबह 7 बजे से 10 बजे-शाम 5 से 9 बजे तक) में तीन ट्रेन चलाने की योजना है, जबकि नॉन पीक ऑवर में दो ट्रेनें चलेंगी।

बुलेट ट्रेन के रूट पर 12 स्टेशन पड़ेंगे-बीकेसी, थाणे, विरार, भोइसर, वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, बड़ोदा, आणंद, साबरमती और अहमदाबाद. एनएचएसआरसीएल हाई स्पीड और स्लो दोनों ट्रेनें चलाएगी।

हाई स्पीट ट्रेनें जिन स्टेशनों पर रुकेंगी, वे हैं-मुबई, सूरत, बड़ोदा और अहमदाबाद। स्लो ट्रेनें इस रूट के 12 स्टेशनों पर रुकेंगी। खरे की योजना है कि दोनों शहरों के बीच बुलेट ट्रेन से 40 हजार लोगों को सफर कराया जाए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close