Main Slideराष्ट्रीय

गंदा सेनेटरी पैड मिला तो वार्डन ने उतरवाए 40 छात्राओं के कपड़े

मध्य प्रदेश के सागर जिले की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का शर्मनाकमामला सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यहां डॉक्टर हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में चेकिंग के नाम पर करीब 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि होस्टेल परिसर में इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी पैड मिले थे। इसके बाद वार्डन ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली। 24 मार्च को यूनिवर्सिटी के रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स होस्टल के बाथरूम के बाहर इस्तेमाल किया हुआ एक गंदा सेनेटरी पैड मिला था। इससे नाराज वार्डन ने सभी छात्राओं के कमरों की भी तलाशी ली और बाद में उनके कपड़े तक उतरवा कर देखे।

वार्डन की इस हरकत के खिलाफ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के वीसी आरपी तिवारी को एक लिखित शिकायत दी है। छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन और आउटसोर्सिंग वार्डन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं, वीसी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close