Main Slideराष्ट्रीय

कर्ज माफी के लिए महाराष्ट्र में किसानों का सबसे बड़ा आंदोलन

मुंबई। पूरा ऋण माफ और कई अन्य मांगों के साथ अखिल भारतीय किसान सभा का विरोध मार्च या फिर यूं कहें किसानों का महाआंदोलन मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गया है। किसान सभा का विरोध मार्च आज 12 मार्च विधान भवन की तरफ कूच करेगा।

विरोध प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) की अगुवाई में विरोध मार्च कर रहे किसानों की मांग है कि सरकार इनके कर्ज माफ करे। बैंकों से लिया कर्ज किसानों के लिए बोझ बन चुका है। मौसम के बदलने से हर साल फसलें तबाह हो रही हैं। ऐसे में किसान चाहते हैं कि उन्हें कर्ज से निजात मिले।

वहीं इन सब के दौरान, महाराष्ट्र में किसानों के आंदोलन पर राजनीति तेज हो गई है। मुंबई पहुंचे किसानों से पहले दोपहर में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मुलाकात की, तो रात में मनसे प्रमुख राज ठाकरे किसानों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा, ‘किसानों को जब भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं हमेशा उनके लिए हाजिर हो जाऊंगा।’ महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है।

आपको बता दें कि आंदोलन कर रहे इन सभी किसानों की पहली मांग पूरे तरीके से कर्ज माफी है। बैंकों से लिया कर्ज किसानों के लिए बोझ बन गया है। मौसम की मार से हर साल फसलें तबाह हो रही हैं। ऐसे में किसान चाहते हैं कि उनका कर्ज मांफ किया जाए।

वहीं किसान संगठनों का ये भी कहना है कि महाराष्ट्र के अधिकतर किसान फसल के खराब हो जाने के कारण बिजली बिल नहीं चुका पाते हैं। ऐसे में उन्हें बिजली बिल में छूट दी जाए।

फसलों के सही दाम न मिलने से भी किसान नाराज है। सरकार ने हाल के बजट में भी किसानों को एमएसपी का तोहफा दिया था, लेकिन कुछ संगठनों का मानना था कि केंद्र सरकार की एमएसपी की योजना मात्र दिखावा है। किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें भी लागू करने की मांग कर रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close