राष्ट्रीय

संसद भवन में शिशु-गृह जल्द

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| संसद भवन जल्द ही अपने महिला कर्मचारियों के लिए एक शिशु गृह शुरू करेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि सदन में 1,500 वर्ग फुट में निर्मित होने वाले शिशु-गृह की देखरेख पेशेवरों द्वारा की जाएगी और बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। माताओं द्वारा बच्चों को स्तनपान कराने के लिए एक अलग कक्ष भी होगा।

कार्य प्रगति पर है और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की देखरेख में काम पर निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

बयान में कहा गया है कि यह कदम निजी प्रतिष्ठानों, केंद्र व राज्य सरकार के स्वामित्व वाले संगठनों को भी इस तरह की सुविधा शुरू करने के लिए प्रेरित करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close