अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान पर पेंस का जोर

टोक्यो, 8 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया प्रशासन के परमाणु कार्यक्रमों से उत्पन्न चुनौती के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन उन्होंने जरूरत पड़ने पर सैन्यबल का इस्तेमाल करने से इनकार भी नहीं किया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पेंस ने शुक्रवार से शुरू हो रहे शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया रवाना होने से पहले जापान में योकोटा सैन्यअड्डे पर अमेरिकी सेनाओं को संबोधित किया।

पेंस ने कहा, हम अपने साथियों और सहयोगियों के साथ उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से निरस्त करने के लिए कार्य करना जारी रखेंगे।

उन्होंने ‘याद दिलाया कि उत्तर कोरिया धोखे, झूठे वादों और अंतहीन उकसावे वाले कृत्यों से विश्व को उकसा रहा है।’

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि अमेरिका किसी भी संभावना के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘हमारे विरोधियों को जानने दो कि हमारे समक्ष सभी विकल्प मौजूद हैं।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close