Main Slideराष्ट्रीय

‘पद्मावत’ पर आवैसी की मुसलमानों से अपील, मनहूस फिल्म देखकर वक्‍त बर्बाद न करें

‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर चल रहे घमासान में हैदराबाद से लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी दो दो हाथ करने उतर पड़े हैं।

ओवैसी ने मुसलमानों से अपील की है कि वे इस फिल्म को कतई ना देखें। फिल्म को बकवास करार देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अल्लाह ने आप लोगों को यह दो घंटे की मनहूस फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है। आप लोग इसे देखकर अपना वक्त और पैसा बर्बाद ना करें।

आंध्र प्रदेश के वारंगल शहर में जनसभा में ओवैसी ने ये बातें कही हैं। ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से कहा कि आप लोग पद्मावत ना देखें। ओवैसी ने कहा कि ये फिल्म पूरी तरह से बकवास है। फिल्म को देख अपने पैसे बर्बाद ना करें।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस फिल्म के पीछे मत भागो। अल्लाह ने आपको ये दो घंटे की फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है। उसने आप लोगों को अच्छी जिंदगी जीने और जीवन में ऐसे काम करने के लिए बनाया है, जिसे सदियों तक याद रखा जाए।

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बकवास फिल्म के रिव्यू के लिए 12 लोगों का पैनल तक बना दिया था। ओवैसी ने कहा कि पद्मावत की कहानी सन 1540 में कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने लिखी थी। यह पूरी कहानी काल्पनिक थी। उसके बाद भी मोदी सरकार इस फिल्म को लेकर इतनी दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close