अन्तर्राष्ट्रीय

प्रदर्शनों के लिए सऊदी अरब, अमेरिका और ब्रिटेन जिम्मेदार : ईरान

तेहरान, 2 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान में एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों के पीछे मुख्य रूप से सऊदी अरब,अमेरिका और ब्रिटेन हैं। प्रेस टीवी ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के सचिव अली शमखानी के हवाले से कहा कि कई देशों ने इस्लामी गणतंत्र के खिलाफ सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से एक छद्म युद्ध छेड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि ईरान में ‘दंगों’ के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन और सऊदी अरब हैं। तेहरान में हैशटैग और सोशल मीडिया अभियानों का मार्गदर्शन इन्हीं देशों द्वारा किया जा रहा है।

ईरानी अधिकारी ने कहा, हमारे विश्लेषण के आधार पर पता चला है कि ईरान के खिलाफ करीब 27 फीसदी नए हैशटैग सऊदी अरब द्वारा बनाए गए हैं।

रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा, शमखानी ने कहा कि विदेशी समर्थित हस्तक्षेप का मकसद ईरान की विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति को नुकसान पहुंचाना है।

उन्होंने कहा, ईरान में जो भी हो रहा है वह कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा और किसी भी तरह की चिंता करने की कोई वजह नहीं है।

सरकार की आर्थिक नीतियों और दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों में नौ और लोगों की मौत हो गई है। प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा।

इस्फहान क्षेत्र में हुई नवीनतम हिंसा में मरने वालों की संख्या ने मौतों का आंकड़ा 22 तक पहुंचा दिया है।

ईरान के शहरों में हो रहे प्रदर्शन 2009 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में विवाद के बाद से सबसे बड़े हैं। यह मशहद शहर में दामों में बढ़ोतरी और भ्रष्टाचार के बाद से शुरू हुए थे लेकिन सरकार विरोधी भावनाओं के कारण यह बड़े पैमाने पर फैल गए।

सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close