उत्तर प्रदेश

जज्बे को सलाम : 10 साल से ऐसे स्कूल संभाल रही हैं ये प्रिंसिपल

सहारनपुर। एक महिला लगभग दस साल से लकवे से ग्रस्त हैं, बेड से ही पूरा एक स्कूल संभाल रही हैं। उनके इस जज्बे को आज सलाम किया जा रहा है। सहारनपुर की रहने वाली 60 साल की उमा शर्मा ने ये कमाल कर दिखाया है। बता दें कि पिछले 10 साल से लकवाग्रस्त हैं और उनके शरीर का निचला हिस्सा मृत हो गया है, उमा अपने घर में बिस्तर पर ही रहती हैं।

लेकिन, उनके कुछ कर गुजरने के जज्बे ने उनके मन को एक बार फिर खड़ा कर दिया। वे घर से ही अपने छात्रों को मोबाइल और टैबलेट के माध्यम से शिक्षा दे रही हैं। उमा शर्मा नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हैं। उमा शर्मा घर से ही कभी-कभी वीडियो कॉल के जरिए बच्चों की क्लास अटेंड करती हैं।

वे लगातार 10 वर्षों से पूरी ईमानदारी से अपनी इस ड्यूटी को निभाती चली आ रही हैं। आज उमा शर्मा जैसे लोग आज इस समाज में एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आ रहे हैं, जिनको देखकर जीने का हौसला मिलता है। इस हमें भी यही सीख लेनी चाहिए कि मुसीबत चाहे जितनी बड़ी हो उससे घबराना नहीं चाहिए ​बल्कि डटकर मुकाबला करना चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close