Main Slideउत्तर प्रदेश

रायबरेली की सड़कों पर भीख मांग रहा बुजुर्ग निकला तमिलनाडु का करोड़पति

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है उसे जिसने भी सुना हैरान रह गया। यहां फटेहाल कपड़ों में भीख मांग रहे एक बुजुर्ग के कपड़ों की तलाशी ली गई तो पता चला कि वह करोड़पति है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां की सड़कों पर एक बुजुर्ग फटेहाल कपड़ों में भीख मांग रहा था। बुजुर्ग शख्स को जब स्वामी भास्कर स्वरूप जी महराज की नजर पड़ी और उसे वह अपने आश्रम में ले आए।

स्वामी के सेवकों ने भिखारी को नहलाने-धुलाने के बाद उसके कपड़ों को तलाशी ली तो उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के सहारे संपर्क करने पर पता चला कि वह बुजुर्ग तमिलनाडु का करोड़पति व्यापारी है। उससे आधार कार्ड सहित एक करोड़ छह लाख 92 हजार 731 रुपये के एफडी के कागजात भी बरामद हुए।

उसके पास से एक छह इंच लंबी तिजोरी की चाबी भी बरामद हुई। स्वामी जी के द्वारा कागज से मिले पते पर सूचना दी गई तो उसकी पुत्री रालपुर पहुंची और अपने पिता को साथ ले गई।

स्वामी ने बताया कि उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मुथैया नादर पुत्र सोलोमन पता-240 बी नार्थ थेरू, तिरूनेलवेली तमिलनाडु, 627152 के रूप में हुई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close