Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर भाजपा की जीत का जश्न, ईवीएम हैकिंग पर छिड़ी बहस

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनना तय माना जा रहा है। शुरुआती रुक्षान के बाद भाजपा को जश्न मनाने का मौका मिल गया है। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी की जीत को लेकर प्रतिक्रिया को देखने को मिल रही है। हालांकि शुरुआती रुक्षानों में कांग्रेस ने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन बाद में बीजेपी ने बाजी मार ली है।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं तो कुछ लोग बीजेपी की जीत पर बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि शुरुआती रुझान से यह साबित होता है कि ईवीएम हैकिंग पर भाजपा पूरी तरह से फ्लॉप रही है। जबकि, लगातार ईवीएम हैकिंग पर आरोप के बीच लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि अब मुझ पर इल्जाम मत देना। जबकि, गुजरात के शुरुआती रुझान से पता लगता है कि ईवीएम हैकिंग को लेकर जो भी दांवे किये जा रहे हो लेकिन दोनों दल के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि भाजपा और अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक की वजह से गुजरात में बीजेपी की राह आसान हो गई। कुछ लोगों ने राहुल गांधी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चलो भाई हार गए लेकिन मुकाबला किया।

उधर राजनाथ ने कहा कि नतीजे हमारी उम्मीदों मुताबिक ही हैं। हम दोनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों के विश्वास की पुष्टि करते हैं? इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा, हां, यकीनन यह मोदी के विकास कार्यों में लोगों की आस्था को दर्शाता है। गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव की विजेता है, फिर चाहे वह राज्य में भाजपा को हराने में कामयाब नहीं भी रहे। गहलोत ने कहा, भाजपा (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने भावात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ा।

मोदी ने मतदाताओं से कहा कि वह गुजरात के बेटे हैं। उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।  नतीजों से पहले ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था उनका कहना था कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो बीजेपी चुनाव हार जाएगी। हार्दिक ने शनिवार देर रात ट्वीट कर आरोप लगाया था कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों करीब 5000 ईवीएम के सोर्स कोड से हैकिंग की तैयारी की जा रही है। भाजपा ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार ईवीएम की स्थिति कांग्रेस से ही पूछनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया बदनाम करने की कोशिश की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close